सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में पीजी प्रोग्राम में 90 प्रतिशत दाखिले, कुलपति ने जताई संतुष्टि
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में पीजी प्रोग्राम में 90 प्रतिशत दाखिले, कुलपति ने जताई संतुष्टि


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में लगभग 90 प्रतिशत दाखिले सफलतापूर्वक दर्ज किए हैं। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजीव जैन ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की है। प्रो. जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, समावेशी शिक्षा प्रणाली, और जीवंत शिक्षण माहौल ऐसे प्रमुख कारक हैं जो देशभर के छात्रों को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने उन सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और हितधारकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने विश्वविद्यालय पर विश्वास जताया।

कुलपति ने बताया कि दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान आज छात्रों की भारी उपस्थिति देखी गई जो विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर उनकी उत्सुकता और विश्वास को दर्शाता है। वर्तमान में विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में 20 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चला रहा है। सफल और पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा