प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में एसएफआई ने समाप्त किया प्रदर्शन, पीजी और यूजी परीक्षाओं की तिथियां घोषित
प्रेसीडेंसी कॉलेज में एसएफआई द्वारा धरना प्रदर्शन खत्म हुआ


कोलकाता, 05 अगस्त (हि.स.)। प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर चल रहा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने यह निर्णय लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (पीयूबीडीईटी) का परिणाम नौ अगस्त को घोषित किया जाएगा, जबकि स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (पीयूएमडीईटी) 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लगातार मूसलधार बारिश के बावजूद एसएफआई से जुड़े लगभग 50 छात्रों ने 30 जुलाई से कॉलेज स्ट्रीट स्थित प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय परिसर में धरना शुरू किया था। उनका मुख्य आग्रह था कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए दाख़िला प्रक्रिया शुरू करे। दोनों प्रवेश परीक्षाएं पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय