Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,05 अगस्त (हि.स.)।
जिले के हरसिद्धि थाना पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब कारोबारियो के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह मानिकपुर पंचायत के सरेया गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है,साथ ही सरेया गांव निवासी सूरज दास के पुत्र अमित कुमार व बृजेश कुमार दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद शराब में फ्रूटी ऑफिसर चॉइस 970 पीस 174.96 लीटर, बियर 500 एम एल 56 पीस 28 लीटर तथा रॉयल स्टैग 750 एम एल 41 पीस 30.75 लीटर है। इस छापेमारी अभियान में शराब के साथ दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है, दोनों शराब कारोबारी सहोदर भाई हैं। जिनसे पूछताछ कर इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई राजीव रंजन कुमार एसआई अविनाश कुमार, एसआई संतोषी कुमारी, एसआई सीमा कुमारी, एसआई शिखा सिंह व एएलटीएफ टीम 2 के पप्पू पासवान तथा एएलटीएफ अरेराज की टीम शामिल थी।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार