Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 05 अगस्त (हि.स.)। धर्मशाला क्षेत्र में स्थापित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत लगाए गए हाई-टेक कैमरों का 15 से 20 दिन का परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। जिसके चलते अब यह प्रणाली पूरी तरह से सक्रिय कर दी गई है और इसके माध्यम से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर स्वचालित रूप से चालान जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।धर्मशाला के पांच प्रमुख और अत्यधिक यातायात वाले स्थानों पर लगाए गए ये अत्याधुनिक कैमरे अब 24 घन्टे सातों दिन निगरानी करते हुए नो पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट, गलत दिशा आदि में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग जैसे उल्लंघनों को स्वतः रिकॉर्ड कर चालान होंगे। यदि वाहन मालिक का मोबाइल नंबर पंजीकृत है, तो चालान की सूचना एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त होगी।
उधर एसएसपी कांगड़ा अदिति सिंह ने बताया कि सभी दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक से धर्मशाला क्षेत्र में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ट्रैफिक संकेतों का पालन करें तथा यातायात नियमों का ईमानदारी से अनुपालन करें। अनावश्यक विवाद, कानूनी कार्यवाही या आर्थिक दंड से बचें।
उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से केवल ट्रैफिक नियमों को लागू करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आईटीएमएस के तहत शहर में सार्वजनिक स्थानों की निरंतर निगरानी से आपराधिक गतिविधियों की पहचान एवं नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। चोरी, सड़क पर झगड़ा, संदिग्ध गतिविधियां या किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं में सलिप्त आपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में भी सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रणाली धर्मशाला शहर में यातायात अनुशासन को सुदृढ़ बनाने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून का तकनीकी रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी अनुपालन कराने के उद्देश्य से लागू की गई है। इसका उद्देश्य दंडात्मक नहीं, बल्कि सुधारात्मक है, ताकि सड़क पर प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रह सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया