5 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वास्तविक स्वतंत्रता का दिन- पवन शर्मा
5 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वास्तविक स्वतंत्रता का दिन- पवन शर्मा


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के राज्य सचिव पवन शर्मा ने कहा है कि 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वास्तविक स्वतंत्रता का प्रतीक है, क्योंकि 2019 में इसी ऐतिहासिक दिन पर धारा 370 और 35ए की बेड़ियां हटा दी गई थीं जिससे केंद्र शासित प्रदेश के सभी निवासियों के लिए सच्चे एकीकरण, समानता, विकास और सम्मान का मार्ग प्रशस्त हुआ था।

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की छठी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि 5 अगस्त, 2019 एक महत्वपूर्ण दिन है जब जम्मू और कश्मीर को लंबे समय तक अलगाव, निरंकुश शासन, पूर्वाग्रह और विभाजनकारी राजनीति से मुक्त किया गया था। पवन शर्मा ने कहा कि 5 अगस्त को सच्चा लोकतंत्र बहाल किया गया था। पहली बार, जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों में लोगों को - चाहे वह गुज्जर-बकरवाल समुदाय हो, पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थी हों, वाल्मिकी समाज हो, या जो महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित थीं - उन्हें उनका संवैधानिक अधिकार दिया गया।

यह वह दिन है जब जम्मू-कश्मीर का प्रत्येक नागरिक आत्मा और कानून में भारत का एक समान नागरिक बन गया। शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उनके दूरदर्शी और साहसी नेतृत्व के लिए श्रेय दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से न केवल शांति और स्थिरता आई है बल्कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, निवेश, युवा सशक्तिकरण और पर्यटन में भी तेजी आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता