Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 04 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गत 02 अगस्त 2025 को शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान (हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान) के कार्यक्रम में अच्छी जनभागीदारी देखने को मिल रही है।
हुगली जिले के मोशाट पंचायत में स्थित 123, 124 और 125 नंबर पोलिंग बूथों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से शुरू हुई शिविर में लगभग 170 स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। बैठक में नागरिकों ने खुलकर अपनी समस्याएं और समाधान के सुझाव साझा किए। बूथ स्तर पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से ज़रूरी परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया और 'दुआरे सरकार' शिविर के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हुई।
स्थानीय निवासी शांति घोष ने बताया कि मैंने अपने मोहल्ले में गराचांद पात्रा के घर से काशीनाथ पात्रा के घर तक पक्की सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया था। मेरी बात को प्राथमिकता दी गई और मेरी परियोजना को स्वीकृत किया गया। इसके लिए मैं सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हृदय से आभारी हूं।
वहीं, मोगरा-1 इलाके में आयोजित शिविर में भी लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। स्थानीय महिला समूहों ने स्वच्छता, जल निकासी और रास्तों की मरम्मत जैसे मुद्दे उठाए। कई नागरिकों ने बताया कि पहली बार उन्हें अपने मोहल्ले की समस्याओं पर खुद निर्णय लेने का अवसर मिला है।
देबानंदपुर पंचायत में भी योजना के तहत लोगों को योजना चयन में शामिल किया गया। खास बात यह रही कि महिलाओं ने पीने के पानी, नालों की सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया। स्थानीय स्तर पर महिला नेतृत्व का उभार इस कार्यक्रम की एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय