खड़दह के रीजेंट पार्क इलाके के फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार और नकद बरामद
उत्तर 24 परगना में एक फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार और नगद बरामद


उत्तर 24 परगना, 04 अगस्त (हि. स.)। जिले के खड़दह थाना अंतर्गत रीजेंट पार्क इलाके में पुलिस को एक फ्लैट से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और नकदी बरामद हुई है। सोमवार सुबह बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया शाखा टीम ने ‘प्रतिभा मंजिल’ नामक एक अपार्टमेंट में छापेमारी की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपार्टमेंट की पहली मंजिल के एक कमरे से 15 आग्नेयास्त्र, एक हजार राउंड कारतूस और कई लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस सिलसिले में लिटन चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं। निवासी सुप्रतीम भट्टाचार्य ने कहा है कि हम लोग इस मोहल्ले में लंबे समय से रह रहे हैं। कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे शांत इलाके के किसी फ्लैट में इस तरह के घातक हथियार रखे जा सकते हैं। यह बेहद डरावनी बात है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में नियमित निगरानी की मांग की है। वहीं, पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार यहां क्यों और किस उद्देश्य से लाए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि यह किसी संगठित आपराधिक गिरोह का हिस्सा हो सकता है।

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र के किसी भी इलाके में अवैध हथियारों का रखना अब संभव नहीं होगा। पुलिस इसके लिए विशेष तौर पर अभियान चला रही है और हथियार रखने और इसकी खरीद बिक्री करने समेत गैरकानूनी तरीके से किसी भी तरह से इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय