Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 04 अगस्त (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को भरूच जिले के जंबूसर में 815 हेक्टेयर यानी 2015 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन बल्क ड्रग पार्क का स्थल दौरा कर वहाँ हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री पटेल ने राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी यात्रा के दौरान निर्माणाधीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के कामकाज के निरीक्षण के क्रम में आज इस बल्क ड्रग पार्क का दौरा किया। उन्होंने बल्क ड्रग पार्क में वृक्षारोपण भी किया। इस पार्क के दौरे के दौरान पार्क में स्थापित की जा रही कॉमन इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं की प्रगति का स्थल निरीक्षण किया।
उन्होंने बल्क ड्रग पार्क को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने वाली कनेक्टिविटी के लिए अप्रोच रोड, कम्पाउंड वॉल, इंटरनल रोड तथा प्री-कास्ट वर्षा जल की सीवेज व्यवस्था, इंटरनल जलापूर्ति व्यवस्था तथा एफ्लुएंट डिस्पॉजल आदि के चल रहे कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुझाव दिए। इन कॉमन इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं का 50 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बताया गया कि यह समग्र प्रोजेक्ट अनुमानित 3920 करोड़ रुपए की लागत से आकार लेगा और संभवतः मार्च 2029 तक पूर्ण हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 में घोषित की गई बल्क ड्रग पार्क पॉलिसी के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के माध्यम से दवाइयों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से जंबूसर में इस बल्क ड्रग पार्क का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ निर्माण हो रहा है।
इस मुलाकात के अवसर पर विधायक डी. के. स्वामी, जीआईडीसी की प्रबंध निदेशक प्रवीणा डी. के., भरूच जिला कलेक्टर गौरांग मकवाणा, जीआईडीसी के मुख्य अभियंता मेणात तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad