ऑपरेशन कवच के तहत नौ शातिर अपराधी और दो नाबालिग पकड़े
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने ऑपरेशन ‘कवच’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ शातिर अपराधियों और दो नाबालिग अपराधियों को पकड़ा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस ने हथियार, चोरी के वाहन, मादक पदार्थ और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

उत्तर-पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह के अनुसार पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस, तीन बटन चाकू, दो मोटरसाइकिल (एक चोरी की), एक स्कूटी और एक अन्य चोरी की बाइक, 70 पेटी अवैध शराब (120 बोतल और 3,075 क्वार्टर),

एक कार और 143.42 ग्राम चरस बरामद किया है। डीसीपी के अनुसार थाना पंजाबी बाग का घोषित बदमाश रविकांत चेकी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो पहले से 30 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

डीसीपी के अनुसार उत्तर-पश्चिम जिले में बीते तीन दिनों में ऑपरेशन ‘कवच’ के तहत गश्त पर निकली पुलिस टीमों ने लगातार छापेमारी कर अवैध हथियार, चोरी की गाड़ियां, नशीले पदार्थ और भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है।

आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस टीम ने अशोक विहार से विकल उर्फ राजा (20) को गिरफ्तार किया और चाकू बरामद किया। वहीं महिंद्रा पार्क में देशी कट्टे के साथ इकराम (34) को दबोचा गया। इसी क्रम में आदर्श नगर से कारतूस चोरी की बाइक के साथ शाहरुख खान (21) को दबोचा गया। इसी क्रम में

अर्जुन (22) और अंकित उर्फ रोहित (24), दोनों पुराने अपराधी को चाकू सहित दबोचा।

वाहन चोरी के मामले

अभियान में पुलिस ने थाना पंजाबी बाग के घोषित बदमाश रविकांत चेकी (37) को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। इसके अलावा दो नाबालिग लड़कों से एक चोरी की बाइक बरामद की गई।

अवैध शराब की बरामदगी

वहीं अवैध शराब की तस्करी में पुलिस ने शकूरपुर से अलका (55) को 75 क्वार्टर अवैध शराब के साथ पकड़ा। इसी क्रम में जहांगीरपुरी से वैनित (35) को 70 पेटी शराब की डिलीवरी के समय दबोचा गया।

ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तारी

अभियान के दौरान पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में बुलंदशहर निवासी दीपक कुमार (26) को 143.42 ग्राम चरस के साथ मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन कवच के तहत इलाके में गश्त, निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र को तेज किया गया है। इसका नतीजा है कि अलग-अलग मामलों में कुल 11 अभियुक्तों (जिसमें दो नाबालिग शामिल हैं) को पकड़ा गया और संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी