Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 01 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने हिमाचल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से अपील की है कि वे दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास मौजूद लावारिस 2 लाख करोड़ रुपये की निधि में से हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के लिए सहयोग मिलना चाहिए।
शांता कुमार ने शुक्रवार काे एक बयान यह भी सुझाव दिया कि प्रदेश सरकार को रिलायंस, टाटा और प्रेमजी जैसे बड़े औद्योगिक घरानों और उनके ट्रस्टों से भी सहायता लेने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दानवीर संस्थाएं देश भर में आपदा के समय सहायता प्रदान करती रही हैं और मुख्यमंत्री को उनसे सीधे संवाद स्थापित कर प्रदेश के लिए राहत राशि जुटानी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से लोग पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। कई स्थानों पर धन संग्रह भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि कोई भी इस अवसर पर आर्थिक सहयोग देने से पीछे न हटे। उन्होंने याद दिलाया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि पीड़ित मनुष्य की सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है—नर सेवा ही नारायण सेवा है।
शांता कुमार ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की सक्रियता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के कोने-कोने में जाकर पीड़ितों के आंसू पोंछने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी और प्रदेश की 80 लाख की आबादी में से कोई भी व्यक्ति राहत कोष में सहयोग देने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला