मनाली-लेह मार्ग भारी बारिश से अवरुद्ध, अटल टनल के पास जाम
मनाली-लेह मार्ग भारी बारिश से अवरुद्ध, अटल टनल के पास जाम


कुल्लू, 01 अगस्त (हि.स.)। मनाली से लेह जाने वाला प्रमुख मार्ग एक बार फिर भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है। धुंधी के समीप भूस्खलन से आए मलबे के चलते यह मार्ग बंद हो गया, जिससे इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थम गई है।

पुलिस प्रशासन और लाहौल-स्पीति से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली से लाहौल और लेह की ओर जाने वाले वाहनों को अटल टनल रोहतांग और सोलंग बेरियर के पास रोक दिया गया है। वहीं, नॉर्थ पोर्टल की तरफ से मनाली की ओर आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग रोहतांग पास के जरिए भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति इल्मा अफरोज ने जानकारी दी कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यदि मौसम अनुकूल रहा तो शाम 5 बजे तक यातायात बहाल होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह