मंडी के दुदर क्षेत्र में भूस्खलन से दो रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त
अपने क्षतिग्रस्त मकान के पास प्रभावित।


मंडी, 01 अगस्त (हि.स.)। मंडी शहर के साथ लगते दुदर के अंतर्गत मझवाड पंचायत के गांव बनौट और नसेल के दो परिवारों के मकान भूस्खलन की वजह से ढह गए। बनौट निवासी प्रवीण कुमार और नसेल की निर्मला देवी के मकान वीरवार बीती रात क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा सुबह के करीब चार बजे हुआ, जिसके चलते परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। जबकि प्रवीण कुमार के सिर पर लकड़ी गिर जाने से चोट लगी है।

प्रवीण कुमार ने बताया कि उसने अपने घर के आगे लगा डंगा और आंगन पहले ही गिर गया था। जिसको लेकर उन्होंने पटवारी हल्का व प्रधान को सूचित कर दिया था। जिस पर पटवारी व प्रधान ने मौका पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर इन परिवारों को फौरी राहत के तौर पर तिरपाल दिए थे। परंतु गत रोज दोनों मकान गिर गए। प्रवीण कुमार व निर्मला देवी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

उन्होंने बताया की इस समय रहने की भी समस्या हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके चाचा का पड़ोस में एक मकान खाली पड़ा है उन्होंने हमें अपने मकान में रहने के लिए कहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि मदद की जाए ताकि हम अपने मकानों की मरम्मत कर पाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा