Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। हमीरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सेना की उपलब्धियों पर सवाल उठाकर देश विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
राकेश ठाकुर ने शुक्रवार काे कहा कि कांग्रेस नेता अब भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों पर भरोसा नहीं करते और अपने राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्र विरोधी बातें कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह मिशन भारतीय सेना की बहादुरी और सरकार की रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने सेना से ही सबूत मांगकर उनका अपमान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2014 की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 2024 में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का समर्थन कर रहे हैं जिसमें भारत को मृत अर्थव्यवस्था कहा गया था।
आईएमएफ और विश्व बैंक जैसे वैश्विक संस्थान भारत की अर्थव्यवस्था को स्टार इकोनॉमी बता रहे हैं और भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4% आंकी है, जो चीन, अमेरिका और ब्रिटेन से भी अधिक है।
राकेश ठाकुर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भारत की अर्थव्यवस्था मृत है तो वे शेयर बाजार से करोड़ों रुपये की कमाई कैसे कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आलोचनाएं निराशा और वंशवादी मानसिकता से प्रेरित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा