बागपत एसपी ने 13 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले
पुलिस अधीक्षक बागपत सूरज कुमार राय


बागपत, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने गुरुवार काे 13 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए।

एसपी ने छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार के गैर जनपद तबादले के बाद शिवदत्त को छपरौली थाने की कमान सौंपी है। अतर सिंह को थाना चांदीनगर का प्रभारी बनाया गया है, जबकि चांदीनगर से संजय कुमार को सर्विलांस टीम का प्रभारी जिम्मेदारी साैंपी है। साइबर थाना प्रभारी महिंद्र पाल को आरटीआई सेल और रिट प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। ब्रजेश सिंह को एएचटी थाना से हटाकर साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है। दोघट थाना प्रभारी बच्चू सिंह को हटाकर महिला परामर्श केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह स्वाट टीम प्रभारी सूर्यदीप को दोघट थाने की कमान सौंपी है। तपेश्वर सागर को अपराध शाखा से स्वाट टीम का नया प्रभारी बनाया गया है। यह व्यापक फेरबदल जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। सभी निरीक्षकाें काे अपने नए दायित्वों को संभालने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि कोई भी पुलिस कर्मी ऐसा कार्य न करे जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी