Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्रचार-प्रसार के लिए बनाई जाएंगी अलग-अलग टीमें
- मंचन के लिए बुकिंग जल्द शुरू होगी
औरैया, 01 अगस्त (हि. स.)। जनपद के फफूँद नगर की ऐतिहासिक 155वीं रामलीला के आयोजन को लेकर गुरुवार की रात महावीर धाम मंदिर परिसर में रामलीला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन को इस वर्ष पहले से भी अधिक भव्य और आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया।
कमेटी ने रामलीला मंचन के लिए जल्द ही तैयारियों की शुरुआत करने की बात कही। मंचन भले ही कुछ समय बाद होना है, लेकिन बुकिंग प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी ताकि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक से दो दिन के भीतर अलग-अलग समितियां बनाई जाएंगी, जो गांव-गांव जाकर रामलीला के प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगी और अधिक से अधिक लोगों को आयोजन से जोड़ने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बबलू अग्निहोत्री, रानू अग्निहोत्री, ओम बाबू तिवारी, नीलू राजपूत, आशीष बाजपेई, अनुराग अवस्थी, आदित्य दुबे, आर्यन दुबे, आयुष पोरवाल, रानू मिश्रा, दीपक मिश्रा, अन्नू अग्निहोत्री, प्रकाश पाल, नीरज राजपूत, छोनू शुक्ला, सौरभ वर्मा, संतोष राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में रामलीला प्रेमी उपस्थित रहे।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार