बाढ़ के बीच मगरमच्छ की दस्तक से गांव में दहशत, वन विभाग से मदद की गुहार
फोटो - गांव में घुसा मगरमच्छ


औरैया, 01 अगस्त (हि. स.) जनपद के तहसील अजीतमल के ग्राम फरिहा में बाढ़ की आपदा के बीच एक और संकट सामने आया है। बाढ़ के पानी के साथ एक विशाल मगरमच्छ गांव में घुस आया। पानी में तैरते मगरमच्छ को देखकर गांव में हड़कंप मच गया।

मगरमच्छ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई परिवारों ने अपने बच्चों को एहतियातन घरों में बंद कर दिया है। वे किसी अनहोनी से बचना चाहते हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द वन विभाग की टीम भेजी जाए। वे चाहते हैं कि मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, जिससे गांव के लोगों में भय का वातावरण समाप्त हो सके। बाढ़ और अब वन्यजीवों की दस्तक ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार