Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के डबवाली उपमंडल में मंगलवार देर रात दाे अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकाें की मौत हो गई है। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, गांव गोदिकां-कालुआना रोड पर मंगलवार देर रात को ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिरने से गांव गंगा निवासी कुलदीप नामक युवक की मौत हो गई। कुलदीप ट्रैक्टर पर सवार होकर साथियों सहित कालुआना गांव की ओर जा रहा था। गोदिकां-कालुआना रोड पर गड्ढे में ट्रैक्टर के आने से कुलदीप असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। सुबह पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
उधर, गांव गिंदडख़ेड़ा के निकट विद्युत पोल से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार युवक गुरदित सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरदित सिंह दो दिन पूर्व ही नई मोटरसाइकिल लेकर आया था और वह 11वीं कक्षा का छात्र था। वह सवार होकर गांव गंगा से अपने घर वापस गांव गिंदडख़ेड़ा जा रहा था। संतुलन बिगड़ने से उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं, जिस पर आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को सूचित कर उसे उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सुबह पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma