गौरीपुर पुलिस के ड्रग्स विरोधी अभियान में तीन तस्कर गिरफ्तार
गौरीपुर पुलिस के ड्रग्स विरोधी अभियान में तीन तस्कर गिरफ्तार


धुबड़ी (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। असम की गौरीपुर पुलिस ने ड्रग्स विरोधी अभियान के दौरान तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। गौरीपुर पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात मधुसौलमारी प्रथम खंड के स्थानीय नागरिकों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान पंकज देवनाथ (22), अब्दुल मतलेब (41) और सायान सरकार (24) के रूप में की गयी है। बाद में गौरीपुर पुलिस ने तीनों युवकों को थाने ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा