Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बुधवार को लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर युवती के परिजनों ने अभय खंड पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया और अपहृत युवती को बरामद करने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय का एक युवक उनकी लड़की को अगवा करके ले गया है। पूरी तरह से यह मामला लव जिहाद का है । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। हालांकि यह युवती पहले भी एक बार अकबर नाम के युवक के साथ जा चुकी है।
यह मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव का है। जहां पर अकबर नामक एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को अपने साथ लेकर चला गया था। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन आज सुबह युवती फिर गायब हो गई। उसके बाद परिजन पुलिस चौकी पर पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि यह मामला लव जिहाद का है और युवक उनकी लड़की को अगवा करके ले गया है। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाकर शांत किया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली