Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। वहीं, दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है।
क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बुधवार काे बताया कि देर रात काे पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल कुछ बदमाश रहपुरा नहर के पास हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सिपाही घनश्याम घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पीलीभीत जिले के जसाैली निवासी बदमाश लालाराम के दांए पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश बरेली के परेवा कुईया निवासी सरताज पकड़ा गया। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों बदमाशों ने बिथरी चेनपुर क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। लालाराम पर 13 और सरताज पर 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से दो बाइक, एक तमंचा और एक चाकू बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। घायल सिपाही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार