मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
सीअेा सिटी जानकारी हुए


मथुरा, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना जैंत पुलिस, रिवार्डेड टीम और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में इनामी वांछित को गिरफ्तार किया है। बाईं टांग में गोली लगने से घायल आरोपित काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह जैंत पुलिस, सर्विलांस टीम व रिवार्डेड टीम ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी आराेपितगाेपाल पुत्र पूरन निवासी चौमुहां गांव को गरुण गोविंद से रामताल रोड पर क्रिकेट स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित ने चौमुहां निवासी विक्रम उर्फ विक्की को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।इनामी आराेपित पर हत्या सहित अन्य मामलाें के चार मुकदमे दर्ज हैं। उसका अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी, जय सिंह, अमरजीत, सावेज चौधरी, विकाश शर्मा, सोनू भाटी, विकास गौतम आदि उपस्थित रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार