Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)।मौसम विभाग ने राजनांदगांव,मुंगेली और कबीरधाम जिले के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है ।जबकि दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोरिया ,बेमेतरा , रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, समेत आठ जिलों के लिए आरेंज और 22 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।गुरुवार शाम से सुबह तक रायपुर में हुई लगातार बारिश से कई मोहल्लों में पानी भर गया।प्रोफेसर कॉलोनी में पानी भर गया है और लोगों को तकलीफ हो रही है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान अच्छी वर्षा हुई।कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। रघुनाथनगर, मुकडेगा, सुकमा, बरपाली में 15 सेमी तथा पौड़ी उपरोड़ा, बड़े बचेली, कुटरू में 13 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।जबकि बलरामपुर जिले के बिहारपुर में 12 सेमी, धरमजयगढ़, वांड्राफनगर, दंतेवाड़ा, भोथिया, दौरा कोचली, शिवरीनारायण, जांजगीर सहित कई स्थानों पर 10 सेमी और अन्य जिलों में 6 से 9 सेमी तक वर्षा हुई है।
मौसम विभाग ने तटीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब और सक्रिय मानसून द्रोणिका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में विशेषकर बिलासपुर संभाग तथा उससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की आशंका जताई है। गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है।अगले दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, बारिश के दौरान घर, ऑफिस या दुकान से बाहर न निकले। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि, अगर कोई घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किस सुरक्षित जगह ही रुके।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा