Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 26 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवा पीढ़ी तथा विद्यार्थियों को नशा जैसी बुरी आदतों के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल दबलैहड में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशा जैसी बुरी आदतों के खिलाफ जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य के साथ-साथ स्कूल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह ने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान हमारी युवा पीढ़ी को नशा की लत लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और नशा को ड्रोन तथा अन्य माध्यम से भारत में पहुंचाने में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है और स्कूल के आसपास या फिर गली मोहल्ले में कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें और पुलिस की तरफ से सूचना को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है ऐसे में युवा पीढ़ी को देश को आगे ले जाने में हमेशा नशा जैसी बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उन्होंने स्कूल स्टाफ से भी अपील करते हुए कहा कि वह शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नशा के खिलाफ भी जागरुक करते रहें। स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि पुलिस विभाग हमेशा युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखने के लिए अभियान चला रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह