कारगिल दिवस : उपायुक्त कार्यालय परिसर में शहीदों को किया नमन
कारगिल दिवस : उपायुक्त कार्यालय परिसर में शहीदों को किया नमन


धर्मशाला, 26 जुलाई (हि.स.)।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर धर्मशाला में बलिदानी वीरों को नमन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने इस दौरान सभी कर्मचारी - अधिकारियों को देश के वीर जवानों के बलिदानों को हमेशा स्मरण करने और देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया।

शपथ के उपरांत एडीएम ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन सभी बलिदानी वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करने का है जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उन्होने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दिया है। सैनिकों के त्याग और बलिदान के चलते ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। उन्होंने देश की एकता-अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया