श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर ने मारी टक्कर, 02 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल
पलटी ट्राली, घायल श्रद्धालु


फतेहपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। उप्र के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित बरकतपुर के पास देर रात एक सड़क हादसे में मनगढ़ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 श्रद्धालु घायल हो गए। घायल 11 लोगों की हालत बेहद गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में मौके पर सपना(17)पुत्री महेश व सुधीर (40)पुत्र चन्द्रभूषण निवासी मिट्ठनपुर फतेहपुर की मौत हो गई, जबकि लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में से 11 की हालत नाज़ुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर खागा कोतवाली पुलिस पहुंची।

कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से ट्रॉली में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। सबसे पहले घायल श्रद्धालुओं को हरदों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार