स्वयं सहायता समूहों से संचालित करें प्लास्टिक कचरा संग्रहण कार्यक्रम : उपायुक्‍त
उपायुक्त ने की स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा


खूंटी, 25 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर एजेंडावार विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त ने जिले की सभी पंचायतों में प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए उपलब्ध कराई गई ट्राइ साइकिल की स्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में जिला समन्वयक ने बताया कि ट्राइ साइकिल का संचालन संबंधित पंचायत के मुखिया के माध्यम से किया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए ट्राइ साइकिल को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित करें। इससे हर रोज कचरा उठाव का कार्य प्रभावी ढंग से हो सके। इसके संचालन और रख-रखाव के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से व्यय करने का भी निर्देश दिया।

इस पहल की शुरुआत प्रारंभिक तौर पर किसी एक ग्राम से करने की बात कही गई। बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित प्लास्टिक पृथक्करण केंद्रों को पूरी तरह क्रियाशील बनाए जाने पर विशेष जोर दिया गया।

उपायुक्त ने चयनित सात पंचायतों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों का चयन कर पृथक्करण केंद्रों को पुनः सक्रिय करने को कहा। ताकि पंचायतों एवं ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने की दिशा में ठोस पहल की जा सके। उपायुक्त ने ग्राम जल और स्वच्छता समितियों को विद्यालयों और आंगनबाड़ियों में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला समन्वयक, एई, जेई, जल सहिया सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा