Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना के गांव समैण में शुक्रवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। कार से निकल रही आग की लपटों को देखकर लोगों में भी हडकंप मच गया। कार चालक ने तुरंत कार को सडक़ किनारे रोका और समय रहते कार से उतर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार मोहन नामक युवक कार में सवार होकर टोहाना से गांव समैण की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा तो रास्ते में कार के बोनट से आग की लपटें निकलने लगी। मोहन ने जब कार में आग को देखा तो उसने तुरंत कार रोड पर साइड में रोक दी और जब बोनट खोलकर देखा तो आग तेजी से फैल गई। कार में आग लगने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टोहाना से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में कार पूरी तरह से जल गई। सौभाग्य से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने खेत में काम कर रहे थे तभी एकदम से यह कार रुकी तो आग लगी हुई थी। जब वे कार के पास पहुंचे तो देखा कार में कोई नहीं दिखा और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा