सीईटी परीक्षा : फतेहाबाद में 38 परीक्षा केन्द्रों पर हुई सीईटी की परीक्षा, प्रशासन के दिखे पुख्ता इंतजाम
फतेहाबाद। घायल महिला को अस्पताल लेकर जाते परिजन।


फतेहाबाद। परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते डीसी और एसपी।


फतेहाबाद। परीक्षा केन्द्र के बाहर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़।


फतेहाबाद। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाती पुलिस टीम।


फतेहाबाद। परीक्षा केन्द्रों के बाहर तैनात पुलिस कर्मचारी।


फतेहाबाद। परीक्षा केन्द्रों के बाहर तैनात पुलिस कर्मचारी।


फतेहाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा शनिवार सुबह शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है वहीं फतेहाबाद में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शटल बस सर्विस की भी व्यवस्था की गई। ये बसें जिला में निर्धारित किए गए 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को लेकर पहुंची। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए रोडवेज विभाग द्वारा जिले के सभी पांचों मुख्य बस स्टैण्डों फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, भट्टू व भूना में हैल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशानुसार फतेहाबाद पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, नकल या अनुशासनहीनता की कोई संभावना न रहे। पुलिस टीमें परीक्षा केंद्रों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग कर रही हैं एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की भी हरसंभव सहायता की जा रही है।एक परीक्षार्थी जो ऐलनाबाद से परीक्षा देने आ रहा था, गलती से फतेहाबाद की बजाय दरियापुर उतर गया। घबराहट में वह पैदल ही तेजी से चलने लगा ताकि समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके। इसी दौरान, सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फतेहाबाद में नियुक्त हैं और रात्रिकालीन परीक्षा ड्यूटी के चलते गश्त पर थे, ने युवक को देखा। उन्हें संदेह हुआ, तो उन्होंने युवक से बात की। युवक ने बताया कि वह गलती से दरियापुर उतर गया और अब सीईटी की परीक्षा देने फतेहाबाद जा रहा है। सहायक उपनिरीक्ष संदीप कुमार ने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल, फतेहाबाद, उसके परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचा दिया। उनका यह कार्य सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।महिला परीक्षार्थी का हुआ सडक़ हादसा, पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचायासीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए शनिवार को फतेहाबाद आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सडक़ हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ईआरवी-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया। महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र बाल वाटिका स्कूल, फतेहाबाद तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी। ईआरवी टीम की इस मानवीय पहल ने न सिर्फ एक छात्रा की परीक्षा बचाई, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता, तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण को भी दर्शाया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए ईआरवी-217 टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि हर आपात स्थिति में आमजन की सहायता और मानवता के मूल्यों को प्राथमिकता देती है।

भट्टू में दो परीक्षा केन्द्रों पर सीईटी परीक्षा, थाना प्रभारी ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

सीईटी परीक्षा को लेकर जिले के भट्टू कस्बे में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। थाना भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम द्वारा शनिवार को सरकारी महाविद्यालय, आदमपुर रोड, भट्टूकलां स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ने केंद्र पर मौजूद परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें शांतिपूर्ण एवं एकाग्रचित होकर परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से तत्पर है। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

डीसी व एसपी ने सीईटी परीक्षा केंद्रों का किया दौराउपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिले के विभिन्न सीईटी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य जरूरी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा व सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के परिजनों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रियाएं भी लीं और संतोषजनक व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा