फतेहाबाद में टहलने निकली सास-बहू ने लगाया होमगार्ड जवानों पर पीछा करने का आरोप
पुलिस। होमगार्ड जवान से सवाल-जवाब करते लोग।


मेडिकल में नशे में न होने की पुष्टिफतेहाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। शहर में देर रात को दो होमगार्ड कर्मचारियों पर टहलने निकली सास-बहू का गलत नीयत से पीछा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रात को जब सास-बहू खाना खाने के बाद टहलने निकली तो दो होमगार्ड कर्मचारियों ने उनका पीछा किया। इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस विभाग द्वारा दोनों होमगार्ड जवानों का मेडिकल करवाया गया जिसमें इनके नशे में न होने की पुष्टि हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा करवाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस बारे फतेहाबाद फतेहाबाद निवासी मनोज कुमार ने बस स्टैण्ड पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद उसकी माता व पत्नी दोनों टहलने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान अपनी ड्यूटी पर राइडर के दौरान दो होमगार्ड जवानों ने उसकी मां और पत्नी को गलत नजरिए से देखा और उनका पीछा भी किया। मनोज का आरोप है कि जब परिजनों ने पुलिस कर्मचारियों से महिलाओं का पीछा करने का कारण पूछा, तो उन्होंने अपनी ड्यूटी के सिलसिले में किसी अन्य व्यक्ति का नाम पूछने आने का बहाना बना दिया। महिलाओं के परिवार ने फतेहाबाद पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाकर इस मामले की उचित जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर पीडि़त ने इस घटना की एक वीडियो भी बनाया है और न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो में कुछ लोग एक पुलिस कर्मी को घेरे हुए दिखाई दिए। उनका आरोप है पुलिस वाले ने शराब पी रखी है। मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि नहींइस मामले में एसपी सिद्धांत जैन के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि रात्रि में बस अड्डा पुलिस चौकी की राइड ड्यूटी पर तैनात एसपीओ विजय सिंह एवं होम गार्ड नीरज अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए रात्रि गश्त कर रहे थे। इस मामले में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कुछ आरोप लगाए गए, जिनकी जांच करते हुए दोनों होम गार्ड कर्मचारियों को नजदीकी नागरिक अस्पताल में मेडिकल जांच यानि अल्कोहल टेस्ट के लिए भेजा गया। चिकित्सकीय परीक्षण में किसी भी प्रकार के नशे की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही, ना ही कोई वीडियो सामने आई है जिसमें पीछा करने या अनुचित व्यवहार का कोई प्रमाण हो। मामले की गहन जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है एवं नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा