Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने पुलिस अधीक्षक सभागृह में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का आज शुक्रवार काे क्राईम बैठक लेकर लंबित अपराधों की समीक्षा की । उन्होंने अपराधों के अनुरूप समय-सीमा निर्धारित कर समय-सीमा में लंबित अपराध/मर्ग एवं गुम इंसान की विवेचना पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बार्डरलेस पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पीड़ित कभी भी किसी भी थाना/कैम्प में उपस्थित होकर अथवा टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं। ऐसे स्थिति में उन्हें किसी भी स्थिति में संबंधित थाना में उपस्थित होकर फरियाद करने की सलाह नहीं दी जायेगी, बल्कि त्वरित गति से उनके समस्याओं का समाधान किये जाने का निर्देश दिया गया है।
एसपी रोबिनसन गुड़िया ने कहा कि विशेषकर वर्ष 2024 या इसके पूर्व के घटित/लंबित मामले हैं उनका शीघ्रता से अपने अनुभाग के एसडीओपी से मार्गदर्शन प्राप्त कर निराकरण करें और आगामी क्राईम मीटिंग के पूर्व विवेचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ अद्यतन जानकारी लेकर उपस्थित हों। अगले बैठक में जिले के सभी अपराधों का वन-टू-वन समीक्षा किया जावेगा, विवेचना में किसी प्रकार से देरी और लापरवाही दोनो ही बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। नवीन अपराधिक कानूनों में दिये गये प्रावधानों का पालन करने, पीड़ितों के लिये न्याय केन्द्रित पुलिसिंग पर जोर देते हुए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस ऐसा कार्य करें कि आम नागरिकों का विश्वास अर्जन हो तथा पुलिस की विजिबिलिटी दिखे इसके साथ ही अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित हो।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल के अधिकारी और जवान अपने पदीय गरिमा को बनाये रखने के लिये अच्छी, गुणवत्तापूर्ण और साफ-सुथरी वर्दी धारण करें तथा उच्च स्तरीय विभागीय अनुशासन का पालन करें। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए प्रशासनिक कसावट के लिये थाना प्रभारियों को बेहतर कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार के थाना/कैम्प में भ्रमण कर थाना प्रभारियों का मार्गदर्शन करने तथा पुलिसिंग को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे