बलरामपुर : इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवेदन आमंत्रित
बलरामपुर : इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवेदन आमंत्रित


बलरामपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने आज शुक्रवार काे जानकारी दी है कि, जिले के अंतर्गत शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। ऐसे इच्छुक पात्र विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जीव विज्ञान एवं गणित विषय में 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो तथा जिनके पालक आय चार लाख रुपये से कम हों वे 11 अगस्त सायं चार बजे तक अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी बलरामपुर-रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। आवेदक विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट ट्राईबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन से अवलोकन एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय