Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने वाला 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन में भी दर्शकों को खूब हंसा रहा है। अब शो का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' की स्टार कास्ट नजर आ रही है। प्रोमो में अजय देवगन के साथ-साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अरशद वारसी भी दिखाई दे रहे हैं। ये सभी सितारे शो में मस्ती और हंसी का जबरदस्त माहौल बनाएंगे। इस खास एपिसोड में फिल्म से जुड़े कई किस्से, पर्दे के पीछे की मजेदार बातें और कपिल शर्मा की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग आपको भरपूर हंसी से सराबोर कर देगी।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो-3' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन की भी झलक देखने को मिली है। प्रोमो में सभी कलाकार कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हंसी के इस तूफानी सफर में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। इस खास एपिसोड का प्रसारण 19 जुलाई को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। यह एपिसोड अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' के प्रमोशन का हिस्सा है।
'सन ऑफ सरदार-2' सिनेमाघरों में 25 जुलाई को दस्तक देने जा रही है। ऐसे में शो के जरिए दर्शकों को फिल्म की एक झलक पहले ही देखने को मिलेगी और कपिल के ठहाकों के साथ मनोरंजन दोगुना हो जाएगा।--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे