Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के तीनों दिग्गज, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान अब अपने जीवन के साठवें दशक में प्रवेश कर चुके हैं। सलमान खान इस साल 60 साल के हो जाएंगे, लेकिन उम्र सिर्फ एक संख्या है, क्योंकि इन तीनों सितारों की लोकप्रियता आज भी उतनी ही जबरदस्त है, जितनी उनके करियर के शुरुआती दौर में थी। सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें वह एक भारतीय सेना अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कई दमदार एक्शन सीन होंगे, जिन्हें लेकर सलमान ने कहा है कि अब साठ की उम्र में इन दृश्यों को अंजाम देना पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है।
फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए ऐतिहासिक टकराव पर आधारित है। इस देशभक्ति से भरी फिल्म में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और इस किरदार के लिए वह जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सलमान ने खुलासा किया, इस बार का रोल शारीरिक रूप से काफी डिमांडिंग है। हर दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। पहले ऐसी फिल्मों के लिए मैं सिर्फ़ एक-दो हफ्ते की ट्रेनिंग करता था, लेकिन इस बार मामला अलग है। मुझे कार्डियो, रनिंग और किक बॉक्सिंग जैसी एक्टिविटीज़ पर ज़्यादा वक्त देना पड़ रहा है। किरदार की ईमानदारी बनाए रखने के लिए ये ज़रूरी है। सलमान ने इस फिल्म के लिए अपना वजन भी खासा कम किया है। उन्होंने कहा कि यह रोल उनके करियर के सबसे कठिन किरदारों में से एक है।
उन्होंने आगे कहा, जब मैं सिकंदर फिल्म कर रहा था, तब की एक्शन सीन्स और मेरी भूमिका काफी अलग थी। लेकिन बैटल ऑफ गलवान पूरी तरह से एक अलग स्तर की चुनौती है। इसमें मुझे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ना है और लद्दाख के जमा देने वाले पानी में शूटिंग करनी है। फिल्म साइन करते समय मैं बेहद उत्साहित था और लगा कि पहले की तरह ही आसानी से सब हो जाएगा। लेकिन जब असल ट्रेनिंग शुरू हुई, तो महसूस हुआ कि यह फिल्म कितनी कठिन होने वाली है। मुझे 20 दिनों तक लद्दाख में रहना है। हम इसी महीने वहां शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे