Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमीर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म में प्यार, भावनाओं और हास्य का खूबसूरत संतुलन देखने को मिला, जिसने हर उम्र के दर्शकों को छू लिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं। इसी कामयाबी का जश्न मनाते हुए शिवसेना की प्रमुख प्रवक्ता शाइना एनसी ने एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस आयोजन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान ने शिरकत की।
मुंबई के इनॉक्स थिएटर में आयोजित 'सितारे ज़मीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह खास आयोजन शिवसेना की प्रमुख प्रवक्ता शाइना एनसी द्वारा रखा गया था। फिल्म ने अपनी भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि हर किसी की आंखें नम कर दीं। इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सुपरस्टार आमिर खान की मौजूदगी ने इवेंट को और भी खास बना दिया। फिल्म को सराहना मिलने से इसकी सफलता में और निखार आ गया है।
'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी एक प्रेरणादायक और भावनात्मक फिल्म है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके दिल को छूने वाले गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म की कहानी को स्क्रीन पर दिव्य निधि शर्मा ने बखूबी उतारा है, वहीं इसका निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने संभाला है, जो पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। 'सितारे ज़मीन पर' को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रही है।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे