Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने 17 जुलाई को अपना 56वां जन्मदिन श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। इस खास दिन पर वह मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही आचार्य पवन त्रिपाठी से की मुलाकात की। मंदिर में रवि किशन पूरी तरह भगवान गणेश की भक्ति में डूबे नजर आए। पूजा के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं और भावुक कैप्शन में लिखा, जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज श्री सिद्धिविनायक जी के दरबार में हाजरी लगाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। प्रभु से यही प्रार्थना है कि अपना आशीर्वाद दें। रवि किशन के इस आध्यात्मिक अंदाज को उनके फैंस ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दीं।
रवि किशन का जन्मदिन इस बार सिर्फ पूजा-पाठ तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने इसे बेहद खास और भावुक तरीके से मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रवि दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नेत्रहीन बच्चों को खाना और मिठाइयां बांटते हुए मुस्कुराहट बिखेर रहे हैं। उनके इस भावुक अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवि किशन जल्द ही अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें रवि का दमदार रोल देखने को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे