पूसीरे महाप्रबंधक ने की रंगिया मंडल के विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा
गुवाहाटी, 16 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक ने रंगिया मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पूर्वोत्तर
असमः समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते पूसीरे के महाप्रबंधक


गुवाहाटी, 16 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक ने रंगिया मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने बाईहाटा, चांगसारी, केन्दुकोना, आगियाठरी और रंगिया का व्यापक निरीक्षण दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य परिचालनिक संरक्षा, ट्रैक एवं सिग्नलिंग अवसंरचना के साथ-साथ अन्य विकास परियोजनाओं की समीक्षा करना था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसकी प्रगति पूसीरे की रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप हो।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बुधवार को बताया है कि रंगिया रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने रंगिया रेलवे अस्पताल के विस्तार कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और रेल कर्मियों तथा स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने मंडल प्रशिक्षण केंद्र (एमडीडीटीआई) की भी समीक्षा की, जिसका विस्तार सिग्नल एवं दूरसंचार (एसएंडटी) कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण और आधुनिक कक्षाओं एवं कारखाना सुविधाओं के माध्यम से बेहतर ढंग से सुसज्जित करने के लिए किया जा रहा है।

श्रीवास्तव ने बाईहाटा में नए गति-शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) के विकास का भी निरीक्षण किया, जो शीघ्र चालू होने वाला है। इस आधुनिक टर्मिनल में तीन डेडिकेटेड गुड्स लाइन, एक इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेब्रिज, डबल गुड्स प्लेटफॉर्म, 24x7 कार्य के लिए हाई-मास्ट लाइटिंग और ऑटोमोबाइल हैंडलिंग के लिए एक विशेष रैंप है, जिसकी क्षमता प्रति माह 25 से अधिक गुड्स रेक हैंडलिंग करने की है।

महाप्रबंधक ने चल रहे स्टेशन के सुधार कार्यों की भी समीक्षा की और आस-पास की रेल कॉलोनियों का निरीक्षण किया। उन्होंने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के सुविधार्थ उनके आवासीय व्यवस्था और सुविधाओं के महत्व पर जोर दिया।------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय