डोंग बांधों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी को लेकर मंत्री अशोक सिंघल की बैठक व अस्पताल का औचक निरीक्षण
- डोंग बांध किसानों की जीवनरेखा, सरकार देगी पूरा सहयोग: मंत्री अशोक सिंघल बाक्सा (असम), 16 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार के सिंचाई व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल ने बुधवार को बाक्सा जिला आयुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा
डोंग बांधों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी को लेकर मंत्री अशोक सिंघल की बैठक की तस्वीर।


- डोंग बांध किसानों की जीवनरेखा, सरकार देगी पूरा सहयोग: मंत्री अशोक सिंघल

बाक्सा (असम), 16 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार के सिंचाई व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल ने बुधवार को बाक्सा जिला आयुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में बाक्सा और तामूलपुर जिलों के डोंग बांधों की सुरक्षा व्यवस्था और उनसे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में दोनों जिलों की कई डोंग बांध प्रबंधन समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।

मंत्री सिंघल ने कहा कि ये पारंपरिक डोंग बांध लगभग 80 वर्षों से स्थानीय समितियों द्वारा जीवित रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि ये बांध असम के लिए एक प्राकृतिक धरोहर हैं और सरकार इनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसे किसानों की जीवनरेखा बताते हुए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि वे बाक्सा, उदालगुड़ी और तामुलपुर जिलों के डोंग बांधों का निरीक्षण कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

बैठक में डोंग बांध समितियों की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बारिश के दौरान बाढ़ में बहकर आने वाले बड़े पेड़ों, पत्थरों और प्राकृतिक कैनल गेटों की मरम्मत जैसी समस्याएं शामिल थीं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही तामुलपुर जिले में कैनल की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

मंत्री सिंघल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि डोंग बांध पद्धति को राज्य के अन्य सिंचाई परियोजनाओं में कैसे लागू किया जा सकता है, इस पर भी विचार करें। उन्होंने डोंग बांधों की आवश्यकता, कार्यप्रणाली और सामाजिक प्रभाव पर अध्ययन कर एक समग्र रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के अध्यक्ष कातिराम बोड़ो, जिला आयुक्त गौतम दास, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और दोनों जिलों की डोंग समितियों के सदस्य उपस्थित थे।

इससे पूर्व आज सुबह मंत्री अशोक सिंघल ने मुसलपुर के डॉ. रवि बोड़ो सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड, पंजीयन कक्ष, डायलिसिस यूनिट और प्रसूति वार्ड का जायजा लिया। मरीजों और परिजनों से बातचीत करते हुए उन्होंने पंजीयन कक्ष में भीड़ को देखते हुए शीघ्र ही बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी और पंखे जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। साथ ही अस्पताल में जरूरी उपकरणों और सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने पर भी बल दिया।

इस निरीक्षण के दौरान भी कातिराम बोड़ो, जिला आयुक्त गौतम दास और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश