Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,11 जुलाई (हि.स.)। आगामी चौबीस घंटे के मध्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 31 जिलों में मेघ गर्जन,आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। यह शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उप्र मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर,बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती,आम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर,कानपुर नगर,अमेठी, रायबरेली, जालौन, फतेहपुर, हमीरपुर, कौशाम्बी, बांदा, महोबा, चित्रकूट,प्रतापगढ़,जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, चंदौली,मिर्जापुर,सोनभद्र में आने वाले चौबीस घंटे के मध्य अचानक 30 से 40 किलोमीटर की गति से चलने वाली हवाओं एवं मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार है। ऐसा भी पूर्वानुमान है कि बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल