Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 11 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने जनता दरबार लगा कर आम जनों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए, जिन्हें उपायुक्त ने गंभीरतापूर्वक सुना और आवश्यक निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद एवं अतिक्रमण से जुड़े आवेदन, राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं, दिव्यांगजनों के लिए ट्राई-साइकिल की मांग, स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता एवं शिकायतें, शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित मामले, वृद्धा पेंशन से संबंधित अनुरोध, आपूर्ति विभाग से संबंधित शिकायतें सहित अन्य मामले शामिल है।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों का विस्तृत अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त समस्याओं का नियम संगत, पारदर्शी और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो मामले ऑन द स्पॉट निपटाए नहीं जा सके हैं, उनकी विभागवार सूची बनाकर समयबद्ध कार्रवाई की जाए, ताकि आमजनों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी