कल्याण गुरुकुल के 55 युवाओं को दुबई में मिला रोजगार, दी गइ्र विदाई
खूंटी 11 जुलाई (हि.स.)। कल्याण विभाग झारखंड सरकार की विशेष पहल प्रेक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल परिसर से शुक्रवार को 55 युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर के तहत हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। इन युवाओं को दु
कल्याण गुरुकुल के 55 युवाओं को दुबई में मिला रोजगार, दी गइ्र विदाई


खूंटी 11 जुलाई (हि.स.)। कल्याण विभाग झारखंड सरकार की विशेष पहल प्रेक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल परिसर से शुक्रवार को 55 युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर के तहत हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।

इन युवाओं को दुबई में टाइल्स मेंशन जैसे निर्माण कार्यों में रोजगार के लिए भेजा गया। सभी प्रशिक्षु कल्याण गुरुकुल खूंटी में दो माह का कौशल प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आईटीडीए के निदेशक आलोक शिकारी कच्छप ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह केवल रोजगार की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य किशोर चंद्र मोहंती और अन्य शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सावधानी, ईमानदारी और परिश्रम से कार्य करने की सलाह दी।

प्राचार्य ने बताया कि प्रेेक्षा फाउंडेशन कल्याण विभाग झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्यरत है, जो कल्याण गुरुकुल के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करता है। पिछले 14 वर्षों से प्रेक्षा फाउंडेशन ने 40000 से अधिक युवाओं को रोजगार देकर उनकी पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार किया है। वर्तमान में झारखंड में 27 कल्याण गुरुकुल, आठ एएनएम नर्सिंग कॉलेज और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा