Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)।राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में गुरुवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। इस बीच मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) को रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कोरिया, बालोद, बलौदाबाजार, सरगुजा समेत 26 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं महासमुंद, गरियाबंद और रायपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी इन जिलों में भारी बारिश तो नहीं लेकिन बादल जमकर बरसेंगे।
पिछले 24 घण्टों में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश दुर्ग जिले में दर्ज की गई है। यहाँ 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह बालोद 120 मिमी जबकि प्रदेश की राजधानी रायपुर में मौसम विभाग ने बुधवार को 57 मिमी बारिश दर्ज की है। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान राजनांदगांव में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण झारखंड और उसके आसपास स्थित है।मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थित से दक्षिण की ओर स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखण्ड तक, छत्तीसगढ़ होते हुए गुजरा है।दूसरा द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से उत्तर झाखंड तक, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए गया है। इसके अलावा एक और द्रोणिका असम से विदर्भ तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा