Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 10 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'ऑपरेशन कालनेमि' को देवभूमि से छद्म भेषधारियों के सफाए का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि नकली धार्मिक चोला ओढ़कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जारी बयान में कहा कि देव भूमि में सनातन के सरंक्षण की दिशा में सरकार काम कर रही है। अमूमन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले नकली भेषधारियों के लगातार अपराधिक मामले सामने आते हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जाती हैं, लेकिन फिर भी ऐसे मामलों पर कड़े ऐक्शन लेने की जरूरत महसूस की जाती रही है। मुख्यमंत्री धामी इसे गंभीरता से लेते हुए अभियान की शक्ल में ऑपरेशन कालनेमि शुरू करना सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से अपराधिक घटनाओं के अतिरिक्त लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है और राज्य का माहौल भी खराब होता है। भाजपा की प्रतिबद्धता प्रदेश के देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखते हुए उसे समृद्ध बनाने की है। जिसके क्रम में राज्य सरकार ने यूसीसी, धर्मांतरण और दंगारोधी कानून के साथ अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर कठोर कार्रवाई जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। ऑपरेशन कालनेमि भी उसी का हिस्सा है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार