Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत विकास परिषद रुड़की के स्थापना दिवस के मौके पर नगर को क्षय रोग से मुक्त करने का संकल्प लेकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के अन्तर्गत 25 क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर उनको 6 माह के लिए पौष्टिक आहार दिया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय भार्गव ने कहा कि हम क्षय रोग मुक्त कर अपने शहर को स्वस्थ बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।
शाखा अध्यक्ष ई. राकेश गर्ग ने कहा कि अपनी शाखा के प्रत्येक सदस्य पर उन्हें गर्व है। जो इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए स्व इच्छा आर्थिक सहयोग करते हैं। जिससे परिषद के सदस्य इस प्रकार के जन हित के कार्य करने में समर्थ होते हैं। सह संयोजक डॉ. सुधीर चौधरी ने सभी क्षय रोगियो को नियमित रुप से उचित पोष्टिक आहार लेने पर जोर दिया। सचिव विकास गोयल ने कहा जीवन श्रेष्ठ है इसे स्वस्थ रखना हमारा उद्देश्य है। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के जनहित के कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. श्रीवास्तव, डॉ. राजीव गोयल, हर्ष प्रकाश काला, डॉ. सुवीर सिंह, बीना सिंह, आरडी सिंह, उमेश चन्द्र सिंघल, डॉ. हेमलता सिंघल, सुरेंद्र कुमार, हास्पिटल कर्मचारी में विनोद नेगी, आशीष शर्मा, आदि का सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला