सिडकुल में अवैध रूप से चल रही कोल्ड ड्रिंक की फैक्टरी सील
हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद सिडकुल क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्टरी को सील कर दिया है। फैक्टरी बिना फूड लाइसेंस के चल रही थी। छापेमारी के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर लगाए जान
सिडकुल में अवैध रूप से चल रही कोल्ड ड्रिंक की फैक्टरी सील


हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद सिडकुल क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्टरी को सील कर दिया है। फैक्टरी बिना फूड लाइसेंस के चल रही थी। छापेमारी के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर लगाए जाने वाले लेवल को भी जब्त किया गया। फैक्टरी से लगभग 50 किलो कार्बोनेट वाटर के ड्रम, 25 किलो चीनी को भी टीम ने कब्जे में लिया है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन और सिडकुल थाने के एसआई महिपाल सिंह ने सिडकुल स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्टरी पर छापेमारी की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि छापेमारी में पता चला कि फैक्टरी बिना फूड लाइसेंस के ही संचालित हो रही थी। छापेमारी के दौरान फैक्टरी की ओर से पानी की रिपोर्ट, कर्मचारी का मेडिकल, प्लास्टिक बोतलों एवं मशीनों के फूड ग्रेड दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किये गए। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धाराओं के तहत फैक्टरी में उत्पादन एवं विक्रय पर रोक लगाते हुए नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला