फतेहाबाद: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी की आरोपी महिला पटियाला से गिरफ्तार
फतेहाबाद। एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद, 18 जून (हि.स.)। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस की साइबर सेल ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निशा रानी उर्फ लवदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह निवासी आजाद नगर, पटियाला के रूप में हुई। पंजाब के अबोहर में छापेमारी कर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन और 6 बैंक खातों की पासबुक बरामद की गईं, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था। शिकायतकर्ता मनिन्द्र कौर पत्नी जगवीर सिंह, निवासी गांव शेखुपुर सोत्र ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में महिला ने कहा था कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से एक सोशल मीडिया विज्ञापन मिला, जिसमें ऑनलाइन डेटा एंट्री वर्क के जरिए 30 हजार प्रति माह तक कमाई का दावा किया गया था।

रजिस्ट्रेशन शुल्क, प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, अकाउंट एक्टिवेशन आदि के नाम पर किस्तों में कुल 12 लाख रुपये वसूल लिए गए, लेकिन बाद में न कोई कार्य मिला और न ही भुगतान। इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर बंद हो गए, तब पीडि़ता को ठगी का आभास हुआ और उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।एसपी सिद्धांत जैन ने बुधवार को बताया कि साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में महिला सहायक उपनिरीक्षक शारदा रानी द्वारा की गई तकनीकी जांच के आधार पर बैंक ट्रांजेक्शन रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और आईपी एड्रेस की मदद से आरोपी की पहचान निशा रानी उर्फ लवदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह निवासी आजाद नगर, पटियाला के रूप में हुई। पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई के चलते ठगी की गई 12 लाख की राशि में से 11 लाख 10 हजार रुपये पीडि़ता को वापस दिलवाए गए। इस पर मनिन्द्र कौर ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिद्धांत जैन व पुलिस विभाग का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा