मूंगफली से भरा ट्रक पेड़ से टकराया, ड्राइवर की मौत
जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। बालेसर-तिंवरी रोड पर गड़ी की ढाणी मोड़ के पास बुधवार देर रात मूंगफली से भरा एक ट्रक खेजड़ी के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक बालेसर के सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र से तिंवरी वेयरह
jodhpur


जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। बालेसर-तिंवरी रोड पर गड़ी की ढाणी मोड़ के पास बुधवार देर रात मूंगफली से भरा एक ट्रक खेजड़ी के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक बालेसर के सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र से तिंवरी वेयरहाउस जा रहा था।

जानकारी के अनुसार बालेसर कस्बे के कुई जोधा गांव स्थित राज्य सरकार के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र से मूंगफली भरकर ट्रक तिंवरी के वेयरहाउस में खाली करने जा रहा था। बुधवार रात लगभग 3.30 बजे बालेसर से तिंवरी की ओर जाने वाली सडक़ पर गड़ी की ढाणी गांव के मोड़ पर अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगडऩे के कारण ट्रक सडक़ किनारे खेजड़ी के पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रक ड्राइवर चौहानों का बेरा, बालेसर सत्ता निवासी स्वरूपा राम पुत्र दुर्गाराम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश