Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। महिला कॉलेज चाईबासा के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को स्नातक सेमेस्टर वन (2025–29) की नई छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या रूपकला माधुरी खालखो ने विभाग के अन्य शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वागत समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ रूबी कुमारी ने छात्राओं को अनुशासित जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि कॉलेज जीवन सीखने और आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण समय होता है। विभाग के प्रोफेसर सोनामाई सुंडी ने छात्राओं को बड़े सपने देखने, अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और प्रतिदिन नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियंका कुमारी और सुनीता सिंकु ने किया। समारोह में वरिष्ठ छात्राओं ने नवप्रवेशी छात्राओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक