मीरजापुर : साइबर ठगी के पीड़ित काे वापस मिले 65 हजार रुपये
मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली कटरा थाना की साइबर क्राइम टीम ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए फोन-पे के माध्यम से हुई साइबर ठगी में गंवाए 65,000 रुपये गुरुवार को पीड़ित के खाते में वापस कराए हैं। पीलीकोठी दक्षिणी पट्टी निवासी तारकेश्वर मिश्र ने 2
थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।


मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली कटरा थाना की साइबर क्राइम टीम ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए फोन-पे के माध्यम से हुई साइबर ठगी में गंवाए 65,000 रुपये गुरुवार को पीड़ित के खाते में वापस कराए हैं। पीलीकोठी दक्षिणी पट्टी निवासी तारकेश्वर मिश्र ने 27 जनवरी को एनसीआरपी पोर्टल पर इस संबंध में 70,000 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कटरा साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी जांच और लगातार किए गए प्रयासों के बाद टीम ने पीड़ित के खाते में 65,000 रुपये सफलतापूर्वक वापस करा दिए।

राशि वापस मिलने पर तारकेश्वर मिश्र स्वयं थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों एवं साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने उन्हें भविष्य में साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा