टेलर की चपेट में आने मोटरसाइक‍िल सवार युवक की मौत, आक्रोश‍ित ग्रामीणों ने कि‍या चक्‍काजाम
दुर्घटनास्थल  में लाश


रायगढ़, 14 जून (हि.स.)। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में एक बार फिर सड़क हादसे ने एक युवक की जान चली गई है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे, बुड़िया गांव निवासी जेल सिंह सिदार, जो दशकर्म के बाद अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जेल सिंह सड़क पर गिर पड़े और तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं आक्रोश‍ित ग्रामीणों ने आज सुबह शव को सड़क पर रखकर चक्‍काजाम कर द‍िया।

घटना स्थल पर शनिवार सुबह लैलूंगा विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार पहुंची और मृतक की परिवार को मुवाअजा दिलाने के लिए कम्पनी एवं प्रशासन से बातचीत की। साथ में सड़क पर चलने वाले भारी वाहन पर अंकुश लगाने प्रशासन से मांग की। वहीं जनपद पंचायत सदस्य तमनार रमेश बेहरा भी मृतक के परिवार वालों से हाल जानने घटना स्थल पहुंच कर इस दु:खद घटना की जानकारी लिया, साथ ही साथ मृतक के परिवार को उचित न्याय और मुवावजे के लिए शासन प्रशासन से तत्कालीक न्याय व्यवस्था की मांग की।

उल्‍लेखनीय है क‍ि हादसे की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आज सुबह सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। गुस्साए लोग प्रशासन और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ नारेबाजी क‍िया। उनका कहना था कि तमनार क्षेत्र में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। मौके पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार व अन्‍य लोग भी पहुंचे और पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़े हुए। तमनार पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और ग्रामीणों ने आश्‍वासन पर चक्‍काजाम समाप्‍त क‍िया।

आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांगें रखी है क‍ि हादसों को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल और सड़क चौड़ीकरण जैसे कदम उठाए जाएं। पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाए। दोषी ट्रेलर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय और रूट निर्धारित किए जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान