Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 13 जून (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) एसएसपी पीयूष पांडेय भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को आजादनगर थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान आरक्षी संख्या 317 जीतेन गोराई के रूप में हुई है, जो टैंगो मोबाइल पर प्रतिनियुक्त था। मामला छह जून का है, जब गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी ने मवेशियों से लदी एक गाड़ी पकड़ी थी। आरोप है कि जीतेन ने वाहन मालिक से बातचीत कर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेकर गाड़ी को छोड़ दिया। इस मामले की शिकायत आजादनगर थाना प्रभारी और एसएसपी से की गई थी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी से रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए जाने पर जीतेन गोराई को निलंबित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एक ही दिन में एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक